ग्वालियर। बीते रोज एक मैसेज तेजी से वायरल हुआ कि 'ग्वालियर शीतला माता मंदिर के रास्ते पर अमरोल से चीनोर जाते समय लोगों को बब्बर शेर नजर आया। उसकी दहाड़ भी सुनाई दी।' धमाका तक भी
यह मैसेज आया। चूकिं साथ में हरियाली और लाल मिट्टी के बीच शेर वाकई बैठा था तो हमने खोज शुरू की। हमारा प्रयास रहता है पाठकों को सच के आईने में तस्वीर पेश की जाए। अनावश्यक स्टंट का कोई मतलब नहीं रहता सो हमने गूगल सर्च इंजन से पूछा कि बताइये ये शेर का क्या मामला है तो एक लिंक ओपन हुई जिसमें 5 अगस्त के मैसेज के साथ उक्त बब्बर शेर दहाड़ रहे हैं लेकिन न जाने कहाँ। वहां नहीं जहां इनके दिखने का दावा किया गया था। वो आवाज भी असली है या नही इसे लेकर भी लोगों के कमेंट शंका जाहिर कर रहे हैं। देखिये फ़ोटो जो मेसज के साथ भेजा जा रहा। https://m.youtube.com/watch?v=IYbRHqtRgn0
Find similar images using
https://play.google.com/store/apps/details?hl=en&id=com.palmteam.imagesearch
यह है वह लिंक जो हमने वायरल मेसज के सच के लिये खोजी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें