- मालगाड़ी चलाकर किया चेक, अब दौड़ेंगी यात्री गाडी
शिवपुरी। शिवपुरी ग्वालियर के बीच मोहना पर बाढ़ के पानी से बुरी तरह छतिग्रस्त हुआ ट्रेक कम समय में आज ओके कर लिया गया। जिसके बाद इस ओर खाली मालगाड़ी चलाकर टेस्टिंग की गई जब पूरी तसल्ली हुई तो अब ट्रेनों का संचालन आज से ही शुरू होने की हरी झंडी दे दी गई है।
उखड़ गई थी पटरी, बह गई थी वेसमेन्ट
गुना-ग्वालियर रेल खंड पर रेल यातायात पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मंडल के अंतर्गत चलता है। इसके गुना-ग्वालियर रेल खण्ड़ पर आज दिनांक 9.08.2021 से रेल यातायात शुरू हो गया है। बता दें कि शिवपुरी-ग्वालियर क्षेत्र में गत दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते पाडरखेड़ा-मोहना के मध्य कि.मी. 1255/19-21 पर रेल ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसके कारण दिनांक 3.08.2021 से इस रेल खंड पर गाड़ियों का आवागमन बन्द कर कुछ गाडियों को निरस्त एवं कुछ गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा था। मंडल के इंजीनियर अपनी टीम के साथ साइट पर कैम्प कर ट्रैक सुधार के लिए लगातार प्रयासरत थे। मंडल रेल प्रबंधक श्री उदय बोरवणकर स्वयं इंजीनियर अधिकारियों के लगातार सम्पर्क में रहकर उनका मनोबल बढ़ा रहे थे। मंडल के इंजीनियर और उनकी पूरी टीम के लगातार अथक परिश्रम के परिणामस्वरूप ट्रैक मरम्मत का कार्य आज पूरा करके खाली मालगाड़ी को इस रेल खंड पर चलाया गया, जो कि 12.15 बजे पाडरखेड़ा और 13.10 बजे मोहना स्टेशन से गुजरी। अब इस रेल खंड पर चलने वाली गाड़ियाँ अपने निर्धारित दिन और समय-सारणी के अनुसार चलेंगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें