शिवपुरी। जिले में समस्त कर्मचारियों का संगठन प्रगतिशील संयुक्त कर्मचारी कल्याण संघ कि जिले की कार्यकारिणी का विस्तार जिला अध्यक्ष राजीव पुरोहित ने किया।
इस अबसर पर प्रगतिशील संयुक्त कर्मचारी कल्याण संघ के जिला अध्यक्ष राजीव पुरोहित ने अपनी जिले की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए प्रदीप कटारे, दिनेश शर्मा को उपाध्यक्ष के पद पर एवं सोमनाथ गौतम, कु. करिश्मा, अखिलेश तोमर को जिला सचिव एवं ब्रज भूषण राय, यशपाल दांगी, मानसी भार्गव, विनीता निरंजन को सह सचिव के पद पर तथा शैलेंद्र बरसेकर, नरेंद्र शर्मा, प्रियाविश्वकर्मा को जिला संगठन मंत्री एवं रितु श्रीवास्तव को मीडिया प्रभारी के पद पर एवं सी एस धुर्वे, अनिल शर्मा ,जयानंद ,रवि करोसिया, राजेश श्रीवास्तव को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में चुनकर प्रगतिशील संयुक्त कर्मचारी संघ की जिले की कार्यकारिणी समिति गठित की गयी एवं बीके शर्मा जी को संरक्षक के रूप में चुना गया। जिले की कार्यकारिणी के विस्तार करने पर सभी नबीन पदभार करने बाले पदाधिकारियों को सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारियों मित्रो एबम मीडिया साथियों ने बधाई और शुभकामनाये दी ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें