
शिवपुरी ग्वालियर फोरलेन, मोहना पर सड़क बहाकर ले गई उफनी पार्वती
शिवपुरी। शिवपुरी ग्वालियर फोरलेन पर स्थित मोहना के पुल से होकर गुजरी उफनती सिंध के तेज बहाव में फोरलेन सड़क बह गई है। आप देखिये किस तरह सड़क गायब है। हालांकि जैसे ही पानी उतरा सड़क को आनन फानन में सही किया गया और अब ट्रैफिक एक एक वाहन कर निकाला जा रहा है। यह जानकारी सुुुभाशपुरा थाना प्रभारी अरविंद चौहान ने दी।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें