शिवपुरी। नगर के संतुष्टि कॉलोनी के सामने करीब आधा किमी इलाके में आज सीमेंट से लदे ट्रकों की कतार लगी रही। जैम भी लगा।वजन कराने फिर गोदाम में भरने के फेर में सैकड़ों ट्रक थीम रोड के किनारे पर खड़े रहे। जिससे वाहन रैंगकर चले जबकि ईसी बीच गणेशा बलेस्ड स्कूल के मोड़ पर मड़ीखेड़ा लाइन के गड्ढे में एक ट्रक फस गया जिसे निकलवाने क्रेन को बुलाया गया। इस दौरान कुछ देर तक जाम के हालात बने रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें