शिवपुरी। पुराने रेलवे स्टेशन से पुराने वायपास टोल तक गई डामरीकृत सड़क पूरी तरह निपट गई है। सड़क में बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं जिन पर दो पहिया वाहन तो छोड़िये पैदल तक चलने में परेशानी हो रही है। आज इसी सड़क पर एक ट्रक दोपहर 12 बजे खराब हो गया। सहगल टेंट के सामने यह ट्रक बीच सड़क पर पसरा तब भी दूसरे लोडिंग ट्रक वालेनगर में प्रवेश करने से बाज नहीं आये। धमाका की टीम ने बोलते फ़ोटो लिये जिससे ट्राफिक पुलिस को कारवाई करने में परेशानी न हो। यहां के लोगों का कहना है कि सड़क खाई में न बदले इसके लिये यहाँ से हेवी ट्राफिक रोका जाए। जब दिन में इन ट्रकों की आवाजाही बनी हुई है तो रात को तो इन्हें रोकना सम्भव नहीं। नपा को अपनी सड़क की हिफाजत के लिए पूर्व में की गई बेरिकेडिंग को फिर अमल में लाना चाहिये।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें