
'मंशापूर्ण' पर 'जमकर नाचे भक्त', 'कजरारे तेरे नेन' जैसे 'कृष्ण भजनों की रही धूम'
शिवपुरी। नगर के प्राचीन मंशापूर्ण मन्दिर स्थित राधा कृष्ण के मंदिर की छटा जन्माष्टमी को देखते ही बन रही थी।कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मन्दिर के पुजारी अरुण शर्मा ने आयोजन कियाजिसमें बाहर के गायक कलाकार कृष्ण भजनों की प्रस्तुति देते रहे। कजरारे तेरे मोटे मोटे नेन जैसे अनेक भजनों की प्रस्तुति पर भक्त नृत्य करने से अपने आपको रोक नहीं पाए। उन्होंने दरबार मे जमकर हाजरी लगाई। महिलाओं ने बढ़चढ़कर भागीदारी कीओर रात 12 बजे जन्म के पूर्व भक्तों ने जमकर नृत्य किया। मन्दिर को रंग बिंरँगे बैलून से सजाया गया वहीं पुष्प भी आकर्षण का केंद्र रहे। रात जैसे ही जन्म हुआ हेप्पी बर्थडे टू यु गीत बजने लगा। रात 8 से शुरू हुआ प्रसादी वितरण देर रात तक जारी रहा।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें