शिवपुरी। नगरीय इलाके में मड़ीखेड़ा की सप्लाई पर आश्रित घरों में इन दिनों बाढ़ का पानी सप्लाई हो रहा है। पीले रंग का यह पानी लोगों को पीने के लिए तो छोड़िए दैनिक उपयोग के काबिल तक नहीं है। जब इस बारे में मड़ीखेड़ा योजना के प्रभारी इंजीनियर सचिन चौहान से बात की गई तो उनका कहना था कि डेम में बाढ़ का पानी आने के चलते फिल्टर प्लांट की पूर्व व्यवस्था में परिवर्तन किया जा रहा है जल्द ही लोगों को शुद्ध जल की प्राप्ति होगी।
लोग बोले चाँद पाठा या नलकूप का दे दो शुद्ध जल

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें