शिवपुरी। शा कन्या महाविद्यालय शिवपुरी में Nss एव ITBP ने आज पौधरोपण किया। रा से यो जिला संगठक डॉ एसएस खंडेलवाल ने बताया कि आज शहर के शास कन्या महाविद्यालय शिवपुरी में एक पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें भारतीय तिब्बत सिमा पुलिस दूरसंचार वाहिनी शिवपुरी के DIG श्री राजीव लोचन शुक्ला बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए। राजीव लोचन जी ने बताया कि आइटीबीपी को 30000 पौधे लगाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना ने पिछले सप्ताह ही उनके साथ 200 पौधों का और पौधारोपण किया था एवं उनको रा से यो शिवपुरी का भरपूर योगदान प्राप्त हुआ है साथ ही महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर एनके जैन ने वृक्षों की महत्वता एवं वृक्षारोपण लगाने हेतु मुख्य बातों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम की शरुवात वन्दे मातरम गान से हुआ ततपश्चात मंचासीन अतिथियों का रा से यो परंपरा अनुसार तिलक एवं बैच लगाकर स्वागत किया कार्यक्रम का संचालन कर रहे जिला संगठक डॉ एसएस खंडेलवाल ने पौधारोपण के महत्व एवं उनके संरक्षण पर प्रकाश डाला कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।
कार्यक्रम में रा से यो एव ITBP के जवानों ने मिलकर महाविद्यालय प्रांगण में लगभग 250 पौधरोपण किया एव रा से यो स्वयंसेवक ने उनके संरक्षण की जिम्मेदारी ली। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन महाविद्यालय प्राचार्य डॉ एन के जैन द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में संस्था कार्यक्रम अधिकारी प्रो रेणु राय सहित महाविद्यालय का समस्त स्टाफ एव स्वयंसेवक सहित रा से यो जिला शिवपुरी की कोर टीम उपस्थित थी कार्यक्रम के आयोजन में विशेष सहयोग रा से यो जिला शिवपुरी के कोर ग्रुप का रहा । स्वयंसेवकों में निशा सोनी, पूनम, शालिनी सोनी, साक्षी गुप्ता, रेनू धाकड़, निहारती गोयल, प्रगति गोयल, मुस्कान जैन, प्रद्युम्न गोस्वामी आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें