जब भावुक हुईं खेल मंत्री एयर पोर्ट पहुंची खेल मंत्री मान. यशोधरा राजे सिंधिया उस वक्त भावुक हो उठी जब उन्हें विवेक सागर ने टोक्यो ओलंपिक मैडल उनके हाथ सौपा। खेल मंत्री ने मैडल को पहले अपने मस्तक से लगाया फिर मैडल विवेक के गले में पहनाया। इस वक्त उनकी आंखे खुशी से नम हो गईं। जब विवेक सागर से पूछा गया कि अगली बार स्वर्ण पदक लाएंगे तो विवेक सागर का कहना था कि जी हां, मैं मैडल का कलर चेंज करना चाहूंगा।
उनकी इस बात पर खेल मंत्री ने खुशी व्यक्त करते हुए करतल ध्वनि से विवेक की बात का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि अब शुरुआत तो हो गई। विवेक सागर नेआसमान को छू लिया। दूसरे खिलाडियों के लिए वे रोल मॉडल बन गए हैं। अन्य खिलाड़ियों को चाहिए कि वे भी विवेक सागर की तरह आसमान को छुए। विवेक सागर ने यह साबित कर दिखाया है कि मध्य प्रदेश भी ओलंपिक मैडल जीत सकता है।अन्य
इस अवसर पर संचालक खेल और युवा कल्याण श्री पवन जैन, संयुक्त संचालक डॉ विनोद प्रधान और श्री बीएस यादव सहित अन्य अधिकारी, खेल प्रशिक्षक और खिलाड़ी मौजूद थे।
विवेक सागर का भोपाल एयर पोर्ट पर ढोल धमाकों के साथ भव्य स्वागत किया गया।
मंत्री सिंधिया ने किया ट्वीट
जिन्होंने #मध्यप्रदेश को दिया है गौरव और मान
उन खिलाड़ियों का हम भी करते हैं सम्मान
आज मिंटो हॉल में माननीय मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी के मुख्यातिथ्य में #TokyoOlympic2020 में मध्यप्रदेश को गौरवान्वित करने वाले खिलाड़ियों, प्रतिभागियों और पदक-विजेताओं को सम्मानित करके अपार गौरव का अनुभव हुआ।
#InternationalYouthDay के अवसर पर आज मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी एवं मप्र के हॉकी के जगमग सितारे @vivek sagar के साथ भोपाल में कदंब का पौधारोपण किया।
@यशोधराराजे सिंधिया

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें