राहत सामग्री का वितरण,क्षति ग्रस्त सड़को की मरम्मत,विधुत प्रदाय आदि कार्यो की समीक्षा की
निःशुल्क राशन के सुचारू वितरण की व्यवस्था के निर्देश दिए
शिवपुरी। मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया बाढ़ के बाद लोगों की हर सम्भव मदद के लिये जिले में ही मौजूद हैं और आमजन के बीच जा रही हैं। फीड बेक के बाद अधिकारियों की बैठक ले रही हैं। बीते रोज गूगल मीट में अधिकारियों से कहा कि नुकसान का सर्वे पूर्ण करें, मकान पशु की क्षति राशि खाते में डाले,भवन निर्माण की अनुमति ग्रामीण क्षेत्र में जनपद सीईओ और तहसीलदार एवं शहरी क्षेत्र में सीएमओ तहसीलदार कल अनुमति जारी करे।
एक दिन पहले
सफल व्यवस्था रही बाढ़ से नुकसान के सर्वे टीमो का गठन, ये एक नायाब मॉडल के रूप में उभरा, जिसमे पटवारी, बीएलओ, नायब तहसीलदार,दो कार्यकर्ता सम्मलित रहे।
आज श्रीमन्त यशोधराराजे सिंधिया ने शिवपुरी में सभी 39 वार्ड की गूगल मीट के माध्यम से मीटिंग ली, जिसमें शिवपुरी शहर में चल रहे जलभराव के कारण हुए नुकसान के सर्वे का जायजा लिया एवं वार्ड की सफाई व्यवस्था एवं वार्ड की अन्य समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं कार्यकर्ताओं से वन टु वन चर्चा की।।सम्मिलित प्रयास से स्थिति काफी नियंत्रण में है।।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें