शिवपुरी। RPF ने सोमवार को ऑटो चालकों की बैठक ली। यात्रियों से अच्छा व्यवहार करके आम जनता में बेहतर छवि बनाने के साथ पारदर्शी सेवा देने आदि की समझाईस व हिदायत दी गई। आज दिनांक 16.08.2021 को स्वयं RPF थाना प्रभारी शिवपुरी रमेश चन्द्र सिंह ने अपने अधिकारियों व जवानों के साथ ऑटो चालकों के अध्यक्ष श्री बनवारी धाकरे एवं उपस्थित आटो चालकों को समझाईस दी, जिसमें ऑटो चालकों को अपनी-अपनी वर्दी में रहकर अपने ऑटो को ऑटो लाईन में खडा करने एवं ऑटो को खडा करके इधर-उधर ना घूमने, यात्रियों एवं आम जनता से अच्छा व्यवहार करने, रेलवे कानूनों का कडाई से पालन करने आदि की समझाईस व हिदायत दी। उन्हें यह भी चेतावनी दी कि कानून ना मानने वाले ऑटो चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ऑटो को जब्त कर न्यायालय से दंडित कराया जायेगा। चालकों से वर्दी पहनने पर विशेष जोर दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें