Aadhaar Card Update: आप पर पड़ेगा सीधा असर...
आधार कार्ड आज के समय में सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में शामिल है. इसके बिना आपके ज्यादातर काम नहीं हो पाएंगे. हर जगह आपसे Aadhar Card की मांग आपसे की जाती है. ऐसे में अगर आपके आधार कार्ड को नुकसान पहुंचता है या फिर वह खो जाता है तो आपको कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. UIDAI आपकी हर जरूरतों का ख्याल रखता है और समय-समय पर आपके पास हर छोटे-बड़े अपडेट्स पहुंचाता रहता है। इस बार भी मामला कुछ ऐसा ही है. UIDAI की तरफ से बताया गया है कि Aadhaar Card से जुड़ीं दो सेवाओं को फिलहाल अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है. इसका असर सभी आधार कार्ड धारकों पर पड़ेगा।
UIDAI ने बताया कि Aadhaar Card Reprint की सेवा को बंद कर दिया है. साथ ही पुराने यानी बड़े कार्ड जारी नहीं करेगा. उसकी जगह अब PVC Card ही जारी होगा. पुराने बड़े कार्ड की जगह UIDAI अब PVC Card जारी करता है.
एक यूजर के सवाल के जवाब में Aadhaar Help Centre ने ट्वीट कर लिखा कि प्रिय रेजिडेंट Order Aadhaar Reprint सर्विस को फिलहाल Discontinue कर दिया गया है.
इसके बदले आप Aadhaar PVC Card को Online ऑर्डर कर सकते हैं.
वहीं, इसके साथ-साथ UIDAI ने Address Validation Letter के जरिये Aadhaar में पता अपडेट कराने की सुविधा भी अगले आदेश तक के लिए बंद कर दी है.
इसके जरिये किरायेदार या अन्य आधार कार्ड होल्डर्स आसानी से अपना एड्रेस अपडेट करा पाते थे.
UIDAI ने अपनी वेबसाइट से Address Validation Letter से जुड़ा ऑप्शन भी हटा लिया है.
UIDAI के अनुसार, Address Validation Letter की सुविधा अगले आदेश तक के लिए बंद कर दी गई है.

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें