15 अगस्त 2021
"लाख गिरकर उठने की हिम्मत आयी है, वीरानों से गुज़रकर जन्नत पायी है।
यूँ ही नही मिली आज़ादी हमे, सैकड़ो कुर्बानी देकर ये दौलत पायी है।। "
शिवपुरी। UIT RGPV शिवपुरी ने 15 अगस्त के मौके पर आज़ादी का जशन मनाया। यह कार्यक्रम कॉलेज कैंपस में प्रातः 8 बजे डायरेक्टर श्री राकेश सिंघई द्वारा राष्ट्रीय ध्वज लहराकर, छात्रों के संबोधन के साथ प्रारम्भ किया गया, उसके बाद राष्ट्रीय गान गाकर वहां उपस्थित समस्त छात्र-छात्राओ एवं समस्त शिक्षकगण द्वारा वीर स्वत्रंता सेनानियो को याद किया गया। कार्यक्रम में समस्त covid guidelines का पालन किया गया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए प्रोफ़ेसर डॉ आशिमा पांडेय ने प्रोफ़ेसर ज्योति सिंघई मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MANIT) भोपाल से छात्र-छात्राओं को सम्भोदित करने का आग्रह किया। श्रीमती सिंघई ने छात्र-छात्राओं को आज़ादी का महत्ब समझाया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की एवं कार्यक्रम में छात्र-छात्राओ ने अपने विचार, कविता,पंक्ति, गायन आदि के रूप मे व्यक्त किये।
NSS यूनिट UIT RGPV SHIVPURI द्वारा कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए 'आज़ादी का अमृत महोत्सव' के उपलक्ष्य मैं फिट इंडिया फ्रीडम रन, प्लांटेशन ड्राइव का आयोजन किया गया जिसमें संस्था NSS यूनिट प्रभारी डॉ स्मिता जैन एवं श्री धर्मेंद्र यादव के नेतृत्त्व मैं NSS कार्यकर्ताओ ने उत्साह पूर्वक भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें