शिवपुरी। न जाने किसने गाँव गाँव और नगर के इलाकों में अफवाह फैला दी है कि एक आवेदन, बैंक पासबुक की कॉपी, आधार कार्ड कलेक्ट्रेट में लगाओ आपके खाते में 10 हजार आ जाएंगे। नतीजा यह हो रहा है कि हरदिन हजारों लोग जिनमें महिलाओं की संख्या ज्यादा है कलेक्ट्रेट आ रहे हैं। ऑटो, मिनी ट्रक, ट्रॉलियों में भरकर लोग हर दिन कलेक्ट्रेट पहुंचते हैं। इतना ही नहीं आवेदन टाइप करने वाले टाइपिस्ट की भी खूब बन पड़ी है वे प्रत्येक आवेदक से 100 रुपये लेकर आवेदन टाइप कर पकड़ा रहे हैं।
हकीकत में कुछ भी नहीं
लोगो को बता दें कि ऐसी कोई योजना नहीं आई जिसमे एक आवेदन पर 10 हजार दिये जाय। बल्कि बाढ़ के दौरान भी सर्वे हुआ था। वह भी टीमें लोगों के घर घर गई थी। अगर कोई व्यक्ति उनमे से आधार, बैंक पास बुक की कॉपी उस समय नहीं दे सका था तो उससे वही मंगवाये गए थे। इसके अलावा हर किसी से कोई आवेदन नहीं लिये जा रहे। इसलिये परेशान न हों न ही किसी अफवाह में आएं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें