शिवपुरी। नगर के विभिन्न इलाकों से सुअर अब नपा की टीम पकड़ने वाली है। आज रात को नपा की टीम आ जायेगी जिसके बाद शनिवार से सुअर पकड़कर 100 किमी दूर छोड़ने का अभियान युद्ध स्तर पर शुरू हो जाएगा। यह तब तक जारी रहेगा जब तक नगर के सभी सुअरों को बाहर नहीं कर दिया जाता। सीएमओ शेलेश अवस्थी ने कहा कि सुअर पकड़ने के अभ्यस्त अमले से नपा ने अनुबंध किया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें