सागर। आज सुबह 8:30 बजे एक पिकअप बाहन बेहरोल थाना अंतर्गत महू गाँव से बरमान स्नान करने जा रहे थे तभी अचानक पमाखेड़ी चौराहे के पास अचानक लगातार 2 टायर फटने से बाहन पलट गया जिसमें 7 लोग घायल हुए। सागर 108 एम्बुलेंस प्रभारी धनेश शर्मा दुआरा दी गई जानकारी में उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के तुरन्त बाद मोके पर पहुंची सिविल लाइन थाना छेत्र की 108 एम्बुलेंस के स्टाफ डॉ आशीष उमरे ओर पायलट संजय गौतम ने घायलो को मोके पर प्राथमिक उपचार दिया और जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। घायलो के नाम विक्रम यादव 30, उत्तम चौधरी 55, जीवन यादव 46, शेरसिंग यादव 43, देवी यादव 41, कपुरी यादव 60 , करोली यादव 45 जिसमे करोली यादव की हालत ज्यादा गम्भीर बताई जा रही है

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें