शिवपुरी। जगन्नाथ कैसे हो, कहाँ रहते हो सीएम शिवराज चौहान ने जैसे ही पूछा तो जगन्नाथ ने बताया कि वह नरवर के पनघटा का रहने वाला है और घर बाढ़ में तबाह हो गया था। इस पर सीएम ने कहा कि उसे अब तक क्या मदद मिली तो जगन्नाथ ने विस्तार से जानकारी दे दी। सीएम ने आज जिले के 52 लोगों के खाते में मकान की पहली किश्त जारी की। पनघटा में 44 घर बर्वाद हुए थे। सीएम ने यह भी पूछा कि तुम्हारा घर नदी से कितनी दूरी पर है तो जगन्नाथ ने बताया कि 1 किमी दुर तब सीएम ने कहा कि इसके पहले पानी कब आया था। जगन्नाथ ने बताया कि पहली बार आया। दरअसल सीएम ने हर साल बारिश में बाढ़ से घिरने वाले लोगों को ऊंचाई पर बसाने की मंशा पहली वीसी में जाहिर की थी आज भी यही कहा कि हो सके तो ऐसे लोगों को चिन्हित कर ऊंचाई पर बसाए। सीएम ने कहा सरकार हर सम्भव मदद कर रही है। पशु, घर निर्माण, खेत खलिहान, फसल से लेकर ट्रांसफार्मर सहित अन्य नुकसान की भरपाई सरकार ने की है। खाते में सीधे राशि को लेकर कहा कि गड़बड़ न हो हितग्राहियों को सीधे पैसे मिले इसलिए यह तरीका सरकार ने अपनाया। पहले नगद, चेक पर भरस्टाचार के आरोप लगते थे।
पीएम मोदी के जन्मदिन 17 को फिर वेक्सिनेशन अभियान
तीसरी लहर का खतरा बना हुआ है इसलिए सभी वेक्सीन लगवाये। सीएम ने कहा कि जो छूट गए उन्हें भी जल्द वेक्सीन लगवानी चाहिए। ग्वालियर में पहले डोज के बाकी रहने पर सीएम ने चिंता करते हुए कहा कि जल्द यह चरण पूरा कीजिये। इंदौर कर चुका। उन्होंने पीएम मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर को वेक्सीन का महा अभियान चलाने की घोषणा की। बात दें कि जिन लोगों ने वेस्किन के दोनों डोज लगवा लिए उनके घरों पर बीएलओ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सर्वे कर रही हैं। और घर के बाहर ग्रीन पोस्टर चस्पा किये जा रहे हैं जबकि जिनके दोनो डोज नहीं लगे उनके घर लाल पोस्टर लग रहे हैं। सभी को वेक्सीन हर हाल में लगवानी होगी।
नहर जल्द ठीक करवाये कलेक्टर
सीएम ने सभी कलेक्टर को कहा कि बाढ़ में छतिग्रस्त नहरों को जल्द दुरुस्त करवाये जिससे किसानो को फसल के लिये जरूरत पर पानी मिल सके।
परेशानी ही असली परीक्षा
सीएम ने कहा कि कहीं सूखा, कहीं बाढ़ तो कभी कोरोना। हमारी भाजपा की सरकार ने कोशिश की है कि हर चुनोती से निपटे। उन्होंने कहा कि परेशानी में ही असली परीक्षा होती है।
सीएम ने पूछा कलेक्टर अक्षय कहाँ हैं
सीएम ने कलेक्टर अक्षय सिंह की जगह सीईओ एचपी वर्मा और एडीएम उमेश मिश्रा की मौजूदगी में पूछा कि कलेक्टर कहाँ हैं जिस पर उन्ही के पास मौजूद अधिकारी ने बताया कि कलेक्टर अक्षय के सुपुत्र के स्वास्थ्य खराबी के चलते उन्हें अवकाश पर जाना पड़ा है।
ये रहे मौजूद
वीसी में सीईओ एचपी वर्मा, एडीएम उमेश प्रकाश शुक्ला, डिप्टी कलेक्टर मनोज गरवाल, डूडा अधिकारी मधु श्रीवास्तव, सीएमओ शैलेश अवस्थी, सीएमओ पोहरी पूरन कुशवाह, मड़ीखेड़ा जल प्रभारी सचिन चौहान, पत्रकार संजीव बाँझल, धमाका प्रमुख विपिन शुक्ला, पण्डित अरुण शर्मा, शहर काजी बलीउद्दीन सिद्दकी, नपा के सब इंजीनिय रघुवीर पाराशर आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें