शिवपुरी। भ्रूण मामले में घिरे सिद्धि विनायक अस्पताल की स्टिंग वाली पूनम खान आज टीम के सामने आ गई। उसके बयान दर्ज कर लिये गए हैं। साथ ही अस्पताल के डॉक्टरों सहित स्टाफ के न सिर्फ बयान ले लिये गए बल्कि हार्ड डिस्क से लेकर दस्तावेज भी टीम ने कब्जे में ले लिए हैं।
अब अंतिम रिपॉर्ट की तैयारी शुरू कर दी है जो 2 घण्टे में कलेक्टर अक्षय के पास पहुंच जाएगी। बता दें कि जांच को लेकर संशय जाहिर किया जा रहा था लेकिन जांच दल ने किसी बयान की परवाह न करते हुए अपना काम किया और अब न्याय की उम्मीद बढ़ गई है। जल्द ही बड़ा खुलासा हो सकता है। ध्यान रहे कि इस मामले में कयासों को पीछे छोड़कर धमाका ने ही सबसे पहले अस्पताल का नाम का खुलासा किया था हालांकि तत्समय संचालकों ने इनकार किया लेकिन पुलिस आवेदन से लेकर एक के बाद एक खुलासे हुए और धमाका आप तक दूध का दूध और पानी का पानी पहुंचाता रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें