शिवपुरी। दूर संचार वाहिनी आईटीबीपी के जवान और अधिकारियों ने 20 किमी पैदल चलकर स्वच्छता का संदेश दिया। राजीव लोचन शुक्ल उपमहानिरीक्षक दूरसंचार वाहिनी के निर्देशन में दूरसंचार वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के समस्त पदाधिकारियों द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के तहत् दूरसंचार वाहिनी परिसर से बांकड़े हनुमान मंदिर तक पद यात्रा की साथ ही स्वच्छता अभियान के क्रम में मंदिर परिसर में साफ सफाई की। इस दौरान सुनील कुमार द्वितीय कमान, डॉ. अशोक अग्रवाल, प्रेमचन्द ससेध अभि, अधीनस्थ अधिकारी एवं अन्य हिमवीर जवान मौजूद थे। राजीव लोचन शुक्ल उपमहानिरीक्षक, दूरसंचार वाहिनी ने कहा कि हम स्वस्थ्य और ऊर्जावान तभी बनेंगे, जब हम फिट रहेंगे एवं अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाये रखने हेतु स्वच्छता पर ध्यान देंगे। उन्होंने आमजन को फिटनेस एवं स्वच्छता का संदेश दिया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें