अब तक क्या हुआ न दे पाए जवाब तो हाइकोर्ट में अवमामना याचिका होगी दायर, तैयारी पूरी
शिवपुरी। नगर में आतंकी सुअरों को पकड़कर बाहर भिजवाने के 15 दिन पूर्व दिये गए नोटिस के जवाब में एडवोकेट संजीव बिलगइयां को किसी तरह की इस दिशा में हुई कार्रवाई से अपडेट न कराना आज महंगा पड़ गया है।एडवोकेट संजीव ने आज कलेक्टर अक्षय सिंह सहित सीएमओ शेलेश अवस्थी को 24 घण्टे का नोटिस थमा दिया है। जिसमे सुअर सम्बन्ध में हुई कोई कारवाई से 24 घण्टे के भीतर लिखित अवगत न कराए जाने के एवज में हाइकोर्ट में न्यायालय आदेश की अवमानना रिट दायर करने की चेतावनी दी गई है। इसे लेकर प्रशासनिक गलियारों में हड़कम्प के हालात निर्मित हो गए हैं।

बहुत ही अच्छी कार्यवाही।
जवाब देंहटाएंइसमे नगर पालिका पूर्व cmo ओर वर्तमान दोनों पर कार्यवाही होना चाहिए।