शिवपुरी। फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत 35 बटालियन एनसीसी शिवपुरी के निर्देश पर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी की अल्फा कंपनी तथा प्लाटून के कैडेट सार्जेंट लाभांश सोनी तथा आशीष जाटव ने 250 किलोमीटर लंबी एक साइकिल यात्रा का प्रारंभ किया साइकिल यात्रा को बटालियन लेवल पर हरी झंडी दिखाकर बटालियन के अधिकारियों ने रवाना किया साइकिल यात्रा का उद्देश्य कैपिटल द्वारा लोगों को फिट रहने के लिए जन जागृत करना है तथा इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण के बारे में भी जागरूकता फैलाना है यात्रा के दौरान कैडेट वाहनों का कम से कम प्रयोग करने हेतु जन जागरण को प्रोत्साहित करेंगे तथा साइकिल के उपयोग का महत्व भी बताएंगे यह यात्रा 35 बटालियन एनसीसी शिवपुरी से प्रारंभ होकर ग्वालियर स्थित एनसीसी ग्रुप मुख्यालय कंपू रोड पर पहुंचेंगे तथा दोनों कैडेट वापस शिवपुरी स्थित एनसीसी मुख्यालय की ओर प्रस्थान करेंगे कैडेट्स की सफल यात्रा के लिए महाविद्यालय की एनसीसी अधिकारियों लेफ्टिनेंट गजेंद्र कुमार सक्सेना लेफ्टिनेंट गुलाब सिंह जाटव तथा बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल धीरेंद्र सिंह तथा एडम अफसर लेफ्टिनेंट कर्नल आंचल सूबेदार मेजर जय राम जाट कुलविंदर सिंह तथा अन्य पी आई स्टाफ द्वारा भी कैडेटों को शुभकामना दी गई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें