शिवपुरी। जिले ही नहीं प्रदेश भर में वेक्सीन का पहला डोज 27 सितंबर को अंतिम अवसर साबित हो सकता है इसके बाद सिर्फ दूसरा डोज ही लग सकेगा।सीएम शिवराज सिंह ने आज वीसी में कहा है कि लोग 26 और 27 सितंबर को वेक्सीन का पहला डोज हर हालत में लगवा लेवें। इधर जिले के कलेक्टर अक्षय सिंह, एसपी राजेश चन्देल, सीईओ एचपी वर्मा ने जागरूक लोगों से कहा कि वेक्सीन हर हालत में लगवा लीजिये। पहला डोज 27 सितंबर को लगाया जाएगा। सुबह 7 बजे से वेक्सिनेशन आरम्भ हो जाएगा।
आपकी जागरूकता से देश में नम्बर 1 पर MP
वीसी में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मंत्री विस्वास सारंग,
सीएम शिवराज सिंह मौजूद थे। उन्होंने कहा कि देश में वेक्सिनेशन के मामले में मध्यप्रदेश पहले नम्बर है। पहला डोज पूरी तरह 29 सितंबर को लगते ही बड़े प्रदेश के क्रम में मध्यप्रदेश नम्बर 1 हो सकता है इसके लिये जनजागृति और लोगों के खुद के सहयोग की जरूरत है।
धर्मगुरु बोले हर हाल में लगवाये वेक्सीन
नगर में धार्मिक एकता की मिसाल बने शहर काजी वलिउद्दीन सिद्दकी, पण्डित मंशापूर्ण अरुण शर्मा ने लोगों से वेक्सीन लगवाने की अपील की।
ये रहे बैठक में मौजूद
क्राइसिस ग्रुप की बैठक में कलेक्टर अक्षय, एसपी राजेश सिंह, सीईओ एचपी वर्मा, डिप्टी कलेक्टर शुक्ला, बीजेपी नेता हरवीर रघुवंशी, विजय शर्मा, शहरकाजी वलिउद्दीन, पण्डित अरुण शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार विपिन शुक्ला, संजीव बाँझल, अशोक अग्रवाल, सीएमओ डॉक्टर पवन जैन, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर संजय ऋषिस्वर, एडीएम स्टेनो मोनू शर्मा आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें