Responsive Ad Slot

Latest

latest

खेलने से पहले कराना होगा 28 तक पंजीयन

शनिवार, 25 सितंबर 2021

/ by Vipin Shukla Mama
सभी आयु वर्ग के खिलाडिय़ों को करना होगा ऑनलाइन पंजीयन
भोपाल। मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के मानसेवी सचिव संजीव राव ने बताया कि मानसेवी सचिव - सभी संभागीय किक्रेट संघ (भोपाल को छोड़कर) भोपाल में टूर्नामेंट आयोजित करने हेतु गठित एमपीसीए पैनल
सब- सेंटर के लिए आपरेटिंग सिस्टम / योजना पर अब खिलाड़ियों के चयन करने के लिए ओपन ट्रायल आयोजित करने की आवश्यकता है। आवश्यक कार्यवाही के लिए निम्नलिखित विवरण प्राप्त करना होगा। सब-सेंटर हेतु खिलाड़ियों के चयन के लिए यह प्रक्रिया होगी।
1. सब-सेंटर के ट्रायल के लिए निम्नांकित खिलाड़ी पात्र होंगे-
1.1 खिलाड़ी - पुरूष और महिला, जिनका जन्म 01.09.2001 के बाद और 31.08.2009 से पहले हुआ हो।
1.2 खिलाड़ी निम्नलिखित में से किसी भी श्रेणी में शामिल हो-
क)  हाल ही में आयोजित एमपीसीए इंटर डिवीजनल टूर्नामेंट में डिविजनल टीमों (केवल 15 के दस्ते) में जिनका चयन हुआ हो।
ख)  हाल ही में आयोजित अंतर जिला टूर्नामेंट या डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित समांतर स्पर्धा में जिला टीमों (केवल 15 का दल) में हो।
(यदि कोविड महामारी के कारण 2020-21 के दौरान कोई टूर्नामेंट नहीं खेला जाता है, तो उसके पिछले सीजन को माना जायेगा)
ग)  जिलों के खिलाड़ी एवं संभाग के खिलाड़ी जो उपरोक्त के अनुसार संभाग या जिला टीमों में नहीं है (15 का दल), लेकिन संभावित (प्रोबेबल) थे या जिन्होंने इंटर-क्लब टूर्नामेंट/इंटर स्कूल टूर्नामेंट इंटर कालेज / इंटर यूनिवर्सिटी जैसी गतिविधियों आदि (जो जिला / संभाग क्रिकेट संघ द्वारा मान्यता प्राप्त हो) में कम से कम 1 वर्ष की बुनियादी कोचिंग पूरी की है।
1.3 केवल ऐसे खिलाड़ी ट्रायल के लिए उपस्थित हों जो नियमित आधार पर सब-सेंटर में भाग लेने के लिए सहमत हों।
1.4 राज्य टीम के खिलाड़ियों को ट्रायल में शामिल नहीं होना चाहिए।
2. चयन प्रक्रिया
2.1 खिलाड़ियों का चयन उनकी क्रिकेट क्षमता और फिटनेस आदि के आधार पर किया जायेगा। सभी खिलाड़ियों को बुनियादी फिटनेस जांच के अधीन किया जायेगा। बेंचमार्क से नीचे के खिलाड़ियों को चयन ट्रायल में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जायेगी।
2.2 परीक्षण हेतु ट्रायल संभाग मुख्यालय में आयोजित किये जायेंगे।
2.3 एमपीसीए ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के लिए कोई परिवहन/आवास/ बोर्डिंग प्रदान नहीं करेगा।
3. पंजीकरण
3.1 पूर्व पंजीकरण अनिवार्य होगा। पंजीकरण फार्म एमपीसीए की वेबसाइट पर 24 सितम्बर से 26 सितम्बर 2021 तक उपलब्ध रहेंगे।
3.2 भरे हुए फार्म एमपीसीए को खिलाड़ियों द्वारा ईमेल (players@mpcaonline.com) पर 28 सितम्बर 2021 तक भेजने होंगे। खिलाड़ियों को कठिनाई होने पर, जिला/संभागीय क्रिकेट संघ आवश्यक सहायता प्रदान करेंगे और खिलाड़ी की ओर से ईमेल भेज सकते हैं।
3.3 एमपीसीए पंजीकरण या परीक्षण के लिए कोई शुल्क नहीं लेगा।
3.4 ट्रायल के लिए पात्र खिलाड़ी और ट्रायल की तारीख एमपीसीए की वेबसाइट पर प्रदर्शित किये जायेंगे। खिलाड़ी स्वयं इस तरह के विवरण की जांच करने के लिए जिम्मेदार हैं। एमपीसीए/डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन किसी को भी सूचित करने के लिए जिम्मेदार नहीं होगा।
4.संभागीय क्रिकेट संघों से अनुरोध है कि वे सभी जिला क्रिकेट संघों, पंजीकृत क्लबों/स्कूलों आदि को लिखित रूप में सूचना जारी करें और विस्तारित पहुंच के लिए एक छोटी मीडिया विज्ञप्ति भी जारी करे।
5. खिलाड़ी / संभागीय क्रिकेट संघों जानकारी एकत्र करने के बाद, एमपीसीए ट्रायल की तारीख, जगह और स्काउट्स के पैनल की घोषणा करेगा। आपसे अनुरोध है कि जल्द से जल्द कार्यवाही की जाये।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129