खनियाधाना। (शिवम पाण्डेय की रिपोर्ट)
पिछोर अनुविभाग के मायापुर थाना अंतर्गत खडीचरा ग्राम में बने बादाम सिंह यादव के बंद मकान के ताले तोड़कर चोर नकदी समेत लाखों रुपये का सामान चुरा ले गए परिवार जन पास के गांव में किसी गमी में गए हुए थे
तभी रात में पड़ोस के ही व्यक्ति सुनाघर समझकर घर में घुस गये घर में मौजूद बुजुर्ग दादी प्रेमबाई यादव उम्र 70 साल ने मौके सेY पकड़ लिया और चोर चकमा देकर फरार हो गया परिवारजनों ने पुलिस से पास के ही निवासी नीलेश यादव पुत्र राजकुअँर यादव खडीचरा पर चोरी का आरोप लगया है जल्दी-जल्दी में चोर अपनी चप्पल घर के बाहर ही रखी छोड़ गया है परिजनों पास के ही व्यक्ति पर चोरी का अनुमान है जब परिवारजन सुबह मंगलवार को जब घर पहुंचे तो चोरी की जानकारी हुई चोरों ने मकान के कमरों में रखे कीमती सामान सोना चांदी व रसोई के सामान को चुरा ले गए। घर के कई कमरों के भी ताले चटकाए के वारदात की जानकारी पर मायापुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरु की। बादाम सिंह यादव निवासी ग्राम पंचायत खडीचरा के फरियादी ने बताया कि चोरों ने पहले कमरे में बिस्तर व बेड में रखी सामग्री बिखेर दी फिर घर के ताला तोड़ कर अंदर घुस आए और इसके बाद कमरे और बक्से का भी ताला तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि घर में रखा एक सोने का हार,400 ग्राम चांदी, मंगलसूत्र सहित लगभग सवा 3 लाख रुपये का माल लेकर चंपत हो गए। मौके पर पहुंची डायल पुलिस ने जांच-पड़ताल की है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें