भोपाल। प्रदेश सरकार ने 1 सितंबर को आने वाले त्योहारों को लेकर नियम तय कर दिये हैं। अंतिम गेंद क्राइसिस ग्रुप्स, कलेक्टर आदि के हाथ मे ही होगी लेकिन जो नियम तय किये गए हैं जरा उन पर नजर डाल लीजिये। कोरोना का जिन्न बोतल में ही बन्द रहा तो गणेश चतुर्थी, चेहल्लुम, नवरात्र यानी सभी त्योहार मनाए जा सकेंगे। हालांकि शर्तो की बेड़ियां होने से पहले की तरह रंग तो नहीं बरसेगा लेकिन संतोषजनक कार्यक्रम तो आयोजित हो ही सकेंगे। हमारे रवैये पर भी बहुत कुछ निर्भर करेगा। क्योंकि अब कोरोना के साथ जीना है यह तय है लेकिन कुछ लोग इस बात को मानते नहीं, गलतियां करते हैं और जब तक मनमर्जी जारी रहेगी शर्तो के बंधन से आजादी मिलती नजर नहीं आ रही। खैर कीजिये नए नियम पर नजर।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें