दिल्ली। नागरिक उड्डयन केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया अंचल के 3 दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। तय कार्यक्रम के अनुसार सिंधिया 22, 23 व 24 सितंबर को ग्वालियर के दौरे पर रहेंगे। 22 को ग्वालियर व मुरैना में सिंधिया का भव्य स्वागत होगा। जबकि 23 को एयरपोर्ट का निरीक्षण करेंगे। प्रशासनिक आधिकारियों की बैठक भी लेंगे। 24 को स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद दिल्ली प्रस्थान करेंगे। उनके आगमन को लेकर ग्वालियर चंबल संभाग के नेता और प्रशासनिक अधिकारी तैयारियों में जुट गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें