शिवपुरी। आरपीएफ टीम शिवपुरी को लगातार सफलता मिलती जा रही हैं। इसी क्रम में एक भिंड निवासी शातिर मोबाइल चोर को आरपीएफ ने ट्रेन से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 3 मोबाइल बरामद कर लिये हैं जो उसने 2 इंदौर जबकि 1 व्यावरा से चोरी किया था। उसके निशाने पर चार्जिंग में लगे फोन रहते थे यह राज भी उसने उगला है। जानकारी के अनुसार व्यावरा पचोर के पॉइंटमेन प्रहलाद मीणा ने सूचना दी थी कि उसका चार्ज पर लगा मोबाइल किसी ने चोरी कर लिया। शिकायत व्यावरा जीआरपी पहुंची तो 17 सितंबर को अज्ञात पर केस दर्ज कर जांच शुरू की। इस बात की सूचना डिप्टी एसएस नीरज सिंह से मिली कि कोई युवक बांद्रा झांसी ट्रेन से शिवपुरी आ रहा है। बताए गए हुलिये के आधार पर आरपीएफ की शिवपुरी टीम ने युवक को कब्जे में लेकर पूछताछ की तो राज फास हो गया। जिस टीम ने पकड़ा उसमें सुउनि हीरालाल यादव, आरक्षक विजय कांत शर्मा शामिल थे। पकड़े गए युवक ने अपना नाम देवी सिंह 23 पुत्र रामकुमार निवासी मेहरी तार जिला भिंड बताया। तीनो मोबाईल 1 पचोर, 2 इंदौर से चार्जिंग के दौरान उड़ाए थे जिनकी कीमत 45 हजार है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें