देश भर में अस्पताल ही नहीं कई बिल्डर, उद्योगपति आ चुके इसी स्टिंग गैंग के निशाने पर
- कई बार जेल पहुंच चुके गैंग के सरगना सहित सदस्य
- स्थानीय लोगों को साथ लेकर करते रहे हैं ब्लैकमेलिंग
शिवपुरी। नगर के ख्यातिनाम सिद्धि विनायक की नर्स बनाम डॉक्टर से भ्रूण हत्या का स्टिंग कुख्यात ब्लेकमेलर गैंग ने किया है यह जानकारी सामने आ रही है। देहरादून के एक कथित चैनल के मालिक से लेकर कई अन्य लोग इस गैंग में शामिल बताए जा रहे हैं। उसी गैंग की एक महिला व पुरुष ने 20 अगस्त को सिद्धि विनायक की नर्स बनाम डॉक्टर से स्टिंग कर भ्रूण हत्या को लेकर बातचीत की थी। उसी के बाद से अस्पताल के पार्टनर प्रदीप शर्मा से 4 लाख की मांग की जाने लगी। इस रंगदारी में कुछ स्थानीय लोग भी शामिल बताए जा रहे हैं। जब अस्पताल प्रबंधन ने 4 लाख नहीं दिये तब वीडियो वायरल हुआ। अगर अस्पताल प्रबंधन 4 लाख दे देता तो इस बड़े मामले पर पर्दा पड़ा रह सकता था और भ्रूण हत्या का खेल चलता रहता !
देश के कई शहरों में किया स्टिंग फिर ब्लैकमेल
हालांकि पूरे मामले से पर्दा पुलिस उठाएगी कि हकीकत में कौन कौन इस खेल में शामिल है लेकिन जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार यह स्टिंग मास्टरमाइंड टीम देहरादून के एक कुख्यात कथित मीडिया कर्मी गैंग का है। जो देश में गलत काम करने या फिर इनकी बातचीत में भूल से कुछ भी कह देने के चलते फ़सने वालो को निशाना बनाता है। 25 से ज्यादा केस इस गैंग पर दर्ज होने की बात भी सामने आई है।
खैर जो भी हो नगर के दागदार को मिले सजा
स्टिंग किसने कैसे किया यह जांच के बिंदु हैं लेकिन वीडियो में बातचीत करते कैद हुई नर्स जो डॉक्टर मानते हुए मालिक की तरह कुर्सी पर जमी हुई थी और गलत काम को किसी बड़े काम की तर्ज पर समझते हुए सौदेबाजी करती नजर आई उस सहित इस मामले में दोषी के विरुद्ध केस दर्ज होना जरूरी है। जांच टीम को बिना दवाब के काम करना होगा। देखना होगा कि इस मामले में क्या कार्रवाई होती है।
कोतवाली पुलिस में आवेदन दिया था, कार्रवाई नहीं हुई क्यों ?
इस मामले को लेकर सिद्धि विनायक अस्पताल ने एक आवेदन कोतवाली पुलिस को दिया गया था और ब्लेकमेलर पर कार्रवाई की बात लिखी थी। दोपहर में टीआई बादाम सिंह यादव ने किसी भी आवेदन से इंकार किया था लेकिन कोतवाली की प्राप्ति सील लगा आवेदन वायरल हुआ है।
महिला पुरुष के फोटो वायरल, दावा यही दोनो थे स्टिंग वाले
जो महिला पुरुष अस्पताल पहुंचे थे और बाद में पेसो की मांग की उनके फ़ोटो वायरल हुए हैं। दावा किया जा रहा है कि यही दोनो अस्पताल गए थे। हालांकि हम इस बात की पुष्टि नहीं करते। यह देखना जांच एजेंसी का काम है।
एक डॉक्टर का भी हुआ नगर में स्टिंग
इन्ही लोगों पर नगर के एक अन्य डॉक्टर का भी स्टिंग करने का आरोप है। जिससे 1 लाख की मांग की गई थी। बताया जा रहा है कि उक्त डॉक्टर भी पुलिस तक पहुंच सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें