Responsive Ad Slot

Latest

latest

'ग्रेट सिंधिया' 'मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया' ने 'दो बेटियों' को 'ऑपरेशन के लिये 6 लाख 50 हजार रुपए के स्वीकृति पत्र'

शनिवार, 18 सितंबर 2021

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य मिशन  के तहत शिवपुरी की दो बेटियों को सुनने में परेशानी होने के कारण  ₹650000 की राशि स्वीकृत की गई। आज मानस भवन में उज्जवला योजना के कार्यक्रम में शामिल हुईं शिवपुरी विधायक एवं कैबिनेट मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने जिलाधीश अक्षय सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के साथ कुमारी निधि अहिरवार खनियाधाना एवं कुमारी  गरिमा केवट को कान के ऑपरेशन के लिए ₹6,50,000 की राशि के स्वीकृति पत्र प्रदान किए एवं इसके साथ ही राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत आज कटे होंठ एवं तालु के जिले के ब्लॉकों से चिन्हित 15 बच्चों को भोपाल ऑपरेशन हेतु बाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और बच्चों वाकई माताओ को शुभकामनाएं प्रदान की, इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री राजू बाथम श्री सुशील रघुवंशी जिलाधीश श्री अक्षय कुमार सिंह, एसपी श्री राजेश चंदेल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन, डी एच ओ डॉ एन एस चौहान, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के संयोजक अखिलेश शर्मा, डॉ राकेश राठौर  श्री के पी परमार श्री विपुल जैमिनी श्री भानु दुबे श्री बालेंद्र रघुवंशी श्री राजेंद्र शर्मा डॉक्टर प्रियंवादा शर्मा डॉक्टर राजेश श्रीवास्तव डॉक्टर डॉक्टर पवन वर्मा डॉक्टर राजेंद्र जाटव डॉक्टर ब्रजमोहन बजरिया आदि उपस्थित थे।
हुआ शुभारम्भ
प्रदेश में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 का शुभारंभ किया गया। शिवपुरी जिले में जिला स्तरीय कार्यक्रम प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में हितग्राहियों को निशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किये गये। उज्ज्वला योजना के प्रथम चरण में 2 लाख 44 हजार 167 हितग्राहियों को कनेक्शन दिए गये। अभी इसका द्वितीय चरण शुरू किया गया है। उज्ज्वला योजना के द्वितीय चरण में जिले में 30 हजार का लक्ष्य है। जिसमे अभी तक 12 हजार 160 परिवारों को कनेक्शन स्वीकृत किए गए हैं। कार्यक्रम में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। यहां स्थानीय मानस भवन में हितग्राहियों ने राज्यस्तरीय कार्यक्रम देखा। 
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लाभान्वित हितग्राहियों में दीप्ति अग्रवाल, हसमुखी आदिवासी, कौसर बानो, लाली जाटव, सपना पाल, रागिनी नामदेव, हिना खांन, आशा जैन, सुनीता कुशवाह, उर्मिला परिहार, सुनीता आदिवासी, अन्नु खांन, अनीता पुरोहित, पुष्पा जाटव, सुनीता यादव, फूलवती जाटव, रंजीता झा, रानी शर्मा, रीता बाई बेडिया, भूरी आदिवासी शामिल है।
इन हितग्राहियों को वितरित किए सहायक उपकरण
मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया द्वारा दिव्यांग हितग्राहियों को सहायक उपकरण प्रदान किए गए। लाभान्वित हितग्राहियों में चौथू जाटव को ट्राईसाइकिल, भागीरथ, महेश कुमार, श्रीमती रामवती, राजू धाकड़ को ट्राईसाईकिल, शक्ति सिंह को श्रवण यंत्र, गोविंद जाटव को मोटराइज ट्राईसाइकिल, बवलू जाटव को मोटराइज ट्राईसाइकिल, धर्मेन्द्र जाटव को ट्राई साइकिल, जशरथ आदिवासी, रामकेश आदिवासी, प्रदीप तिवारी एवं शियाराम बढ़ई को मोटराइज ट्राईसाइकिल वितरित की गई।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129