ब्लॉक से शिक्षा विभाग तो कभी कोषालय के चक्कर लगाते परेशान
- एटीओ नरेंद्र रघुवंशी को दोषी बता रहे 17 प्रयोगशाला शिक्षक
शिवपुरी। शिक्षा विभाग से अनुकम्पा नियुक्ति पाकर जिले के अलग अलग स्थानों पर पदस्थ 17 प्रयोग शाला शिक्षकों को भूखे लगा भी दिये गए लेकिन रिजेक्ट कर दिए गए तब से उक्त 17 कर्मचारी चक्कर पर चक्कर लगाने को मजबूर हो गए हैं। आज उन्होंने कलेक्टर अक्षय के समक्ष फिर से गुहार लगाई है। जिसमें ट्रेजरी के ए टी ओ पर आरोप लगाया है कि वे ठीक से बात नहीं करते और झिड़क देते हैं। हम चक्कर लगा लग्गकर परेशान हैं। उनका कहना है कि ट्रेजरी अधिकारी छवि विरमानी से भी मिलकर बात की वे हर बार भरोसा दिलाती हैं लेकिन उनकी बात को अधीनस्थ स्टाफ हवा में उड़ा देता है और वजन नहीं देता। प्रयोगशाला शिक्षकों की ओर से गिरीश शर्मा ने बताया कि हमें 7 महीने से वेतन नहीं मिल रहा है। एक कार्यालय से दूसरे कार्यालय भटक रहे हैं प्रयोगशाला शिक्षक। सामान्य प्रशासन एवं शिक्षा विभाग शिवपुरी द्वारा प्रयोगशाला शिक्षको के पद पर मृतकों के आश्रितों को नियुक्ति तो दी गई लेकिन आज दिनांक तक वेतन भुगतान नहीं किया गया है। बीईओ कार्यालय से ट्रेजरी एवं ट्रेजरी से डीईओ कार्यालय वेतन हेतु भटक रहे हैं। जबकि दीगर जिले के प्रयोगशाला शिक्षकों का वेतन लगातार दिया जा रहा है।
ये बोले रघुवंशी
यह बोलीं कोषालय अधिकारी
जिला कोषालय अधिकारी छवि विरमानी ने कहा कि उक्त प्रकरण को दिखवा रही हैं जल्द भुगतान के सम्बंध में कारवाई संस्थित की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें