Responsive Ad Slot

Latest

latest

क्योस्क संचालक से 70 हजार की लूट करने वाले पकड़े

गुरुवार, 23 सितंबर 2021

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। पुलिस द्वारा क्योस्क संचालक के साथ हुई लूट का किया पर्दाफास कर लिया गया है। दिनांक 27.08.21 को फरियादी क्योस्क बैंक संचालक ने थाना अमोला आकर रिपोर्ट किया कि मैं करैरा से अमोलपठा  मोटरसाइकिल से जा रहा था जैसे ही मैं राजगढ़ गांव के पास पहुंचा तभी कुछ अज्ञात बदमाश मोटर साइकिल से आए और मेरी मोटरसाइकिल के आगे अपनी गाड़ी लगा कर मुझे जबरदस्ती रोका और मेरे ऊपर कट्टा लगाकर मेरे पास से ₹70000 रुपये,  मोबाइल, बैंक की चाबी, लूट कर ले गए । उक्त सूचना पर से थाना अमोला में अपराध क्रमांक 160/2021 धारा 392 ताहि 11/13 एमपीडीपीके एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 
उक्त मामले को पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल द्वारा गंभीरता से लेकर घटनास्थल का मुआयना किया एवं आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए । पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण भूरिया एसडीओपी करैरा श्री जीडी शर्मा के मार्गदर्शन में एक पुलिस टीम का गठन किया गया एवं आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया ।
मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि क्योस्क बैंक संचालक के साथ लूट करने के लिए अमोलपठा क्षेत्र के एक व्यक्ति द्वारा शिवपुरी से कुछ बदमाशों को बुलाकर लूट की घटना को अंजाम दिया है । सूचना पर से उक्त व्यक्ति की तलास ग्राम अमोलपठा एवं आसपास के क्षैत्र मे की गई परंतु आरोपी नहीं मिला । आज दिनांक 22.09.2021 को थाना प्रभारी अमोला उनि. अमितचतुर्वेदी को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की लूट की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी रामकुंडी गांव के पास अमोलपठा गांव में बैठा है, उक्त सूचना पर से थाना प्रभारी अमोला द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जिस पर से अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी एवं एसडीओपी करैरा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी अमोला पुलिस टीम के साथ मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर रबाना हुऐ, बहां पहुंचकर देखा तो आरोपी बैठा दिखा, जिसे हमराह फोर्स की मदद घेराबंदी कर  पकड़ा,  उक्त आरोपी को थाने लाकर शख्ती से पूछताछ की तो आरोपी द्वारा शिवपुरी से तीन बदमाशों को बुलाकर उक्त लूट की घटना कारित करना स्वीकार किया, आरोपियों की निशादेही पर लूटे गये माल मश्रुका मे से 3000 रुपये नगदी  बरामद की।
अन्य आरोपियों कि तलाश जारी है।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी अमोला उनि अमित चतुर्वेदी, चौकी प्रभारी आमोलपठा उनि. पुनीत वाजपेयी, सउनि. विवेक भट्ट, सउनि राकेश सेंगर, प्रआर. दामोदर , आर. संदीप राठौर, शिवम यादव, नागेन्द्र जाट, शिवम विश्वकर्मा, सुनील धाकड़, पवन, संजीव श्रीवास्तव, रामलक्ष्मण, रामनरेश राठौर, प्रमोद कुशवाह, नीतेन्द्र, राजपाल, अजेन्द्र परिहार, जसपाल, कुलदीप बाथम, जितेन्द्र रावत थाना दिनारा, आर चा. भीमेन्द्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129