Responsive Ad Slot

बीईओ ऑफिस की लापरवाही से 72 शिक्षकों की दो-दो वेतनव्रद्धि रुकीं

बुधवार, 8 सितंबर 2021

/ by Vipin Shukla Mama
पिछोर शासकीय अध्यापक संगठन ने दिया एस.डी.एम.को ज्ञापन
"दो-दो बाबूओं के होते हुये भी एक शिक्षक को गोपनीय पासवर्ड देकर कराया जा रहा है कार्य।"
पिछोर-(शिवपुरी) पिछोर विकाशखण्ड में शासकीय अध्यापक संगठन द्वारा शिक्षकों के साथ हो रही समस्यायों के सम्बंध मे पिछोर एस.डी.एम.श्री जे.पी.गुप्ता को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन मे बताया गया कि पिछोर विकाशखण्ड मे 72 ऐसे शिक्षक है जिनकी बेतन मे दो-दो बेतनबृद्धि कम लगकर आई हैजो एक बहुत बडी त्रुटि है।साथ ही शिक्षकों को भी प्रतिमाह बेतन 01 तारिक को न दिया जाकर कभी 10 तारिक तो, कभी आधा माह गुजर जाने के बाद बेतन दिया जाता है जिससे शिक्षको को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है अगस्त माह की बेतन भी आज दिनांक तक जमा नही की गई है ।यहि नही बी.ई.ओ.ऑफिस मे खुलेआम भ्रष्टाचार को बढ़ाबा दिया जा रहा है चाहे बात ट्रेजरी कोड की हो या एरियर की हो,या अन्य कार्यों की हो।खुलकर दूसरे शिक्षक को रखकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है।ऑफिस में नियमित दो बाबूओं के होने के बाबजूद भी सुनील त्रिपाठी नाम के शिक्षक को बी.ई.ओ.द्वारा गोपनीय पासवर्ड देकर कार्य किया जा रहा है जिससे आये दिन शिक्षकों मेकोई न कोई स्थिति बन रही है,बाबूओं द्वारा बताया गया कि हम सभी तरह का कार्य करना जानते है,इसके बावजूद भी बी.ई.ओ.द्वारा उक्त शिक्षक को गोपनीय पासवर्ड देकर कार्य कराया जा रहा है।
इस सम्बंध में  कई बार बी.ई.ओ.ऑफिस जाकर उनसे शिकायत की परन्तु शिकायत के बाद भीआज दिनांक तक निराकरण नही किया गया।जिस कारण आज एस. डी. एम.महोदय को ज्ञापन सौंपा गया।यही नही यहां बगैर सुविधा शुल्क के कोई कार्य नही किया जाता है शिक्षकों को किसी न किसी टेक्निकल में डालकर फसाकर घर पर व्यक्तिगत बुलाकर बी.ई.ओ.ऑफिस केपासवर्ड से दुकान चलाता है।यदि इस ओर कार्यबाही या भ्रष्टाचार बंद नही किया तो हम सब शिक्षक आंदोलन करने के लिऐ बाध्य होंगे। ज्ञापन के दौरान आनंद लिटौरिया प्रांतीय प्रवक्ता शासकीय अध्यापक संगठन,  श्री सतेंद्रराज भट्ट जी बरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष कर्मचारी अधिकारी काँग्रेस संघ, और शासकीय अध्यापक संगठन से श्री मंदीप तिवारी जिला महासचिव, श्री दिनेश कछवारे जिला उपाध्यक्ष, श्री सतीश शर्मा पिछोर ब्लाक अध्यक्ष , श्री विनोद भार्गव बरिष्ठ ब्लाॅक उपाध्यक्ष,  श्री जयकुमार छारी ब्लाॅक उपाध्यक्ष,  श्री अर्जुन सिंह मिर्धा ब्लाॅक उपाध्यक्ष, श्री तनवीर अहमद खान ब्लाॅक सचिव,  श्री रमेश शर्मा उत्कृष्ट संकुल अध्यक्ष,  श्री अखंड प्रताप सिंह चौहान मलहावनी संकुल अध्यक्ष, श्रीमती रामदेवी करौठिया मनपुरा संकुल अध्यक्ष, श्री सुनील भार्गव शिक्षक, श्री वीरेंद्र कुजूर, कपिल पाठक और अन्य शिक्षक साथी शामिल हुये।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129