महाराष्ट्र। महाराष्ट्र में 7 अक्टूबर से शिरडी मन्दिर सहित सभी मन्दिर खोल दिए जाएंगे। मंदिर में कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करना होगा। जानकारी दी गई है कि नवरात्रि के पहले दिन यानी की 7 अक्टूबर को खोल दिये जायेंगे। महाराष्ट्र में कोरोना के मामले कम होने लगे हैं। कई तरह की पाबंदियों से छूट भी दी जा चुकी है। लेकिन ठाकरे सरकार द्वारा लंबे समय से मंदिर खोलने की इजाजत नहीं दी जा रही थी जिसे लेकर विवाद था। अब 7 अक्टूबर से शिरडी मन्दिर, मुम्बा देवी मंदिर सहित अन्य मन्दिर खुल जाएंगे। हालांकि मन्दिर में मास्क, सुरक्षित दूरी सेनिटाजेशन अनिवार्य होगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें