शिवपुरी। श्री गणेश सांस्कृतिक समारोह समिति का पुरस्कार वितरण समारोह 8 सितम्बर बुधवार को परिणय वाटिका छत्री रोड पर शाम 7 बजे से आयोजित किए जाएगा।
जानकारी देते हुए समिति अध्यक्ष तेजमल सांखला , कार्यकारी अध्यक्ष मनीष जैन व संयोजक रामकृष्ण मित्तल ने बताया कि इस सम्बंध में निचला बाजार स्थित कार्यालय पर समिति के समस्त पदाधिकारियों की आवश्यक बैठक का आयोजन कर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि वर्ष 2019 में आयोजित किए गए श्री गणेश समारोह में आयोजित की गई सभी प्रतियोगिताओ, चल झांकी, अचल झांकी, डांस, सुंदर मूर्ति, सुंदर विमान सहित कार्यक्रम के प्रायोजकों , खान पान के स्टॉल लगाने वाली समाजसेवी संस्थाओं, निर्णायको को सम्मानित किया जाएगा। इस बैठक में रामकृष्ण मित्तल, तेजमल सांखला,महेंद्र रावत, मनीष जैन, मुकेश आचार्य, बृज दुबे, तरुण अग्रवाल, सचिन सेन, कालूराम शिवहरे, राजीव शर्मा, विजय चौकसे, श्याम बाबू राठौर उपस्थित थे।
(बैठक में उपस्थित समिति के पदाधिकारी)

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें