Responsive Ad Slot

Latest

latest

ग्रेट: प्रतिकूल हालात, रिमझिम के बीच 81 की जगह लगीं 90400 वेक्सीन

शुक्रवार, 17 सितंबर 2021

/ by Vipin Shukla Mama
भोपाल के अधिकारियों ने स्वास्थ्य टीम को दी बधाई
- जिला कलेक्टर अक्षय से लेकर एडीएम, सीईओ, एसडीएम सहित समाजसेवी और मीडिया साथियों की मिली जुली एफर्ड से मिली सफलता
शिवपुरी। जिले में पीएम मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर को वेक्सिनेशन महाअभियान लगातार रिमझिम के बीच रिकॉर्ड बनाने में सफल रहा। शहर और ग्रामीण इलाकों में जनता ने कोरोना की गम्भीरता को समझते हुए एक मात्र प्राण रक्षक वेक्सीन को लगवाने में कोई कसर बाकी नहीं रखी। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर संजय रिसिश्वर ने सभी सेंटर्स पर वेस्किन समय पर भिजवा दी थी जिसके नतीजे में आज तय टारगेट 81000 के एवज में 90 हजार 400 वेक्सीन जिले भर में लगाई गई। जिसके बाद भोपाल के स्वास्थ्य अधिकारियों ने जिले की स्वास्थ्य टीम को बधाई देते हुए होंसला बढ़ाया। इधर कलेक्टर अक्षय सिंह व एसपी राजेश चन्देल ने सुबह 7 बजे से वेक्सिनेशन आरम्भ करवाकर पूरे दिन सीधी मोनिटरिंग की जिसके नतीजे में बारिश के बीच वेक्सीन के लिये कतारे लगी नजर आई। लोगों में वेक्सीन को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा गया। जबकि कुछ लोग जो वेक्सीन लगवाने से डर रहे थे या किसी कारण डोज नहीं लगवाया था उन्हें समझाया गया फिर वेक्सीन लगवाई गई। नगर में एक स्थान पर वेक्सीन लगवाने को बार बार टालने वाले व्यक्ति को आज उनकी पत्नी ने वेक्सीन न लगवाने पर खाना न देने की धमकी तक दे डाली जिसके बाद वे बेटी के साथ वेक्सीन लगवाने राजी हुए। इसी तरह जो लोग चलने में असमर्थ थे उन्हें घर पर ही वेक्सीन लगाई गई जबकि 108 ने प्रसूताओं और गर्भवती महिलाओं को घर से घर तक ले जाकर वेक्सीन लगवाई। कुल मिलाकर कलेक्टर अक्षय सिंह की पूरी टीम के निर्देशन में जिले के लोग वेक्सीन लगवाकर कोरोना से दो दो हाथ करने की स्थिति में आते दिखाई देने लगे हैं। 
शादी की थी साल गिरह सेंटर पर बांटते रहे बोतल
शादी की साल गिरह हो तो लोग घर की चहारदीवारी नहीं लांघते लेकिन कुछ लोग अपवाद होते हैं। इन्ही में शामिल हेमन्त ओझा भी है जो कर्तव्य को अग्रणी रखते हैं और आज उन्होंने धर्मपत्नी रवजीत ओझा को भी राजी कर लिया कि एनिवर्सरी परहित में मनाएंगे। यही कारण रहा की दीनदयाल रसोई पर उन्होंने वेस्किन लगवाने वालों को अपनी तरफ से सेलो की बोतल भेंट की। किराणा व्यवसाय संघ के अध्यक्ष भरत अग्रवाल मोके पर मौजूद रहे। बाद में बीजेपी जिलाध्यक्ष राजू बाथम, भाजयूमो अध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान भी वहां पहुंचे। 
अग्रवाल धर्मशाला में 639 लोगों को कोरोना के टीके, बांटे तुलसी के पौधे
स्थानीय मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला में निरंतर कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर कोरोना महावैक्सीनेशन अभियान 3.0 में भाग लेते हुए अग्रवाल धर्मशाला में शुक्रवार को 639 लोगों को कोरोना के टीके लगाने के साथ उन्हें एक-एक तुलसी पौधा व बिस्किट के पैकेट भी प्रदाय किये गये। इस तरह यहां अब तक 14587 लोगों का टीकारण किया जा चुका है। इसी क्रम में अब मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला के इस वैक्सीनेशन अभियान की समीक्षा करने के लिए मप्र शासन की कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया शनिवार 18 सितम्बर को आ रही है। यहां मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के अध्यक्ष गौरव सिंघल द्वारा कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के आगमन पर भव्य ऐतिहासिक स्वागत धर्मशाला परिसर में किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर वृहद तैयारियां की जा रही है। मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के अध्यक्ष गौरव सिंघल ने बताया कि बीती 2 जून से लगातार कोरोना वैक्सीनेशन के रूप में शासन को सहयोग प्रदान करते हुए मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के द्वारा स्थानीय मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला में लगातार कोरोना टीकाकरण किया जा रहा है। इसी क्रम में अपने 40वें चरण में यहां कोरोना महावैक्सीनेशन अभियान के रूप में 405 लोगों को कोविशील्ड जबकि 234 लोगों को कोवैक्सीन के टीके लगाए गए इस तरह कुल 639 लोगों का यहां वैक्सीनेशन किया गया। इस तरह अब तक मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला में 1457 लोगों को कोरोना का टीका लगाया चुका है। यहां कार्यक्रम की शुरूआत में पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत जितेन्द्र जैन गोटू, सीएमएचओ डॉ.पवन जैन, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.संजय ऋषिश्वर, मंडल अध्यक्ष विपुल जैमिनी, अजीत ठाकुर, आदि पहुंचे।  मध्यदेशीय अग्रवाल समाज कार्यकारिणी पदाधिकारियों में समाज अध्यक्ष गौरव सिंघल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती निशा गुप्ता, उपाध्यक्ष अंकित गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तम गोयल, महिला महामंत्री श्रीमती रेणु सिंघल, सह मंत्री श्रीमती रेणु अग्रवाल, सहमंत्री शुभम गर्ग मामा, प्रचार मंत्री विकास गोयल के द्वारा सहयोग प्रदान कर कार्यक्रम को सफल बनाया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129