शिवपुरी। जिले के बदरवास विकासखंड अंतर्गत ग्राम खरेह अपने पुरखों के समय से चली आ रही परंपरा कुंज महोत्सव जिसमें परंपरा अनुसार लगातार पिछले 8 दिनों से खड़े होकर भजन कीर्तन पूजा आरती की जाती है जिस दिन से शुरू होती है उस दिन से चौबीसों घंटे अनवरत चलती है तथा हर रोज सैकड़ों की संख्या में समस्त पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को 24 घंटे भोजन उपलब्ध कराया जाता है हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम खरेह मैं कुंज महोत्सव योगेंद्र सिंह रघुवंशी बंटी भैया (जिला पंचायत सदस्य) द्वारा समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से आयोजित पिछले 8 दिनों से चल रहे कार्यक्रम के आज समापन दिवस पर आसपास के गांव सहित समस्त स्कूलों के छात्र-छात्राओं के साथ साथ एकीकृत शाला शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल खरेह की समस्त कन्याएं तथा स्टाफ शामिल हुए। धर्मेंद्र रघुवंशी ने बताया कि हजारों श्रद्धालुओं को सप्रेम भोजन करवाया गया भोजन उपरांत समस्त कन्याओं चरण पूजन उपरांत अन्न दान किया गया। इस महोत्सव की परंपरा प्राचीन काल से चली आ रही है इस महोत्सव में प्रतिदिन मध्य प्रदेश के कई जिलों से एक से एक कलाकार आते हैं जिन्हें वहां सम्मानित किया जाता है तथा जाते वक्त दान स्वरूप सम्मान पूर्वक टीका कर विदा किया जाता है हमेशा की तरह इस भव्य महोत्सव में आज हजारों लोग एकत्रित हुए तथा समस्त लोगों ने भोजन प्रसादी तथा संगीत भजन कीर्तन का आनंद उठाया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें