शिवपुरी। शासकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी में भूतपूर्व छात्र संगठन (एलुमिनाई) का वर्चुअल आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि श्री नवनीत भसीन एसपी रीवा एवम् विशिष्ट अतिथि डॉ. एम आर कौशल अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा ग्वालियर चंबल संभाग ने सम्मिलित होकर विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी एवम् प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए टिप्स दिए और उनकी जिज्ञासाओ का सहज रूप से समाधान किया। उन्होंने कहा कि धैर्य ,लगन एवम् मेहनत से सफलता निश्चित है कभी भी हताश नहीं होना है टाइम टेबल बनाकर तैयारी करना चाहिए।
इस कार्यक्रम का संचालन डॉ पल्लवी शर्मा ने किया। कार्यक्रम में महाविधालय के प्राचार्य प्रो.महेंद्र कुमार , आई क्यू ए सी प्रभारी डॉ यू सी गुप्ता एलुमिनाई के सदस्य प्रो. राघवेन्द्र गर्ग, प्रो जितेंद्र तोमर, प्रो मुकेश गर्ग यशवंत भार्गव उपस्थित थे।
कार्यक्रम में लगभग 100 विद्यार्थियों ने जुड़कर जिनमें रक्षा त्रिवेदी वंशिका शिवहरे दीपाली शर्मा अनिकेत अग्रवाल सत्यभामा राजपूत प्रिंस पाराशर काजल शेजवार आदर्श धाकड़ हर्षद शर्मा ने भसीन सर से प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासाओ का समाधान किया , प्रो डी के शर्मा द्वारा सभी विशिष्ट अतिथि एवम् मुख्य अतिथि सदस्यों विद्यार्थियों का आभार प्रदर्शन किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें