शिवपुरी। नगर में मड़ीखेड़ा लाइन का बार बार फूटना जारी है। इस बार दो अलग जगह लाइन फूटी है एक जगह तो कई दिन से लाइन लीकेज पड़ी हुई है। उसे सुधारा नहीं जा रहा। सड़क पर पानी से पेदल चलना मुश्किल हो गया है।
केस -1
आज सुबह वायपास स्थित पुलिस कंट्रोल रूम के पास मुख्य लाइन फुट गई जिससे हजारों गेलन पानी सड़क पर बह निकला। जिम्मेदार अधिकारी सुध लेने नहीं पहुंचे थे। केस-2

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें