शिवपुरी। नगर के एक दिवसीय दौरे पर आई मंत्री श्रीमंत यशोधराराजे सिंधिया ने कलेक्ट्रेट में अधिकारियों की बैठक ली। उम्मीद के अनुसार नपा, लोनिवि और पीएचई के अधिकारियों की मुख्य रूप से क्लास ली गई। श्रीमंत ने कहा कि नगर के सौंदर्यीकरण के लिये समन्वित प्रयासों की जरूरत है इसलिये सभी और खासकर लोनिवि, नपा और पीएचई मिलकर काम करें। एक दूसरे के समन्वय से काम जल्द, गुणवत्ता पूर्ण होना चाहिये।
थीम रोड जल्द पूरी कीजिये
श्रीमंत ने कहा कि थीम रोड का काम पुराना है। इसे जल्द पूरा किया जाए। थीम रोड में सीवर कार्य होना है उसे पीएचई जल्द पूरा करे। मेडिकल कॉलेज ओर थीम रोड में आर्किटेक्चर व परंपरागत कार्य का ध्यान रखा जाए।
नगर की सड़कों में गड्ढे भरने फंड विधायक निधि से
जागरूक विधायक ओर मंत्री श्रीमंत ने कहा कि नगर की सड़कों के गड्ढे भरे जाना अवश्यक है। इन्हें फंड की कमी हो तो विधायक निधि से भरा जाए। तीनो विभाग बैठकर विमर्श कर काम करें। बैठक में कलेक्टर अक्षय सिंह, एसपी राजेश चन्देल, सीईओ एचपी वर्मा मौजूद रहे।
लोनिवि के यादव और पीएचई के सिंह 'नई दुल्हन'
बता दें कि पीएचई के ईई एस एल बाथम का तबादला और लोनिवि के बीएस गुर्जर का रिटायरमेंट थीम रोड पर भारी पड़ा है। इन दोनों की जगह पीएचई के एलपी सिंह और लोनिवि के धर्मेंद्र यादव की हाथों की मेहंदी अभी तक नहीं छूट सकी है। बाढ़ के बाद आये ये दोनों अधिकारी अब तक काम की कसौटी पर खरे नहीं उतर सके हैं। रही फंड की बात तो बीते कुछ साल से सरकार बिना फंड के ही कुलांचे भर रही है तो पुराने अधिकारी भी दम से काम कर रहे थे लेकिन नए अधिकारी नई दुल्हन साबित हुए हैं। नतीजे में आज उनकी पहली क्लास भले ही गर्मागर्म नहीं रही लेकिन जल्द काम पूरे न हुए तो अंदाज लगाया जा सकता है कि क्या होगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें