भ्रूण हत्या वायरल वीडियो की जान करेगी ये 10 सदस्यीय कमेटी
- 3 दिन में पूरी करेगी जांच
शिवपुरी। बीते रोज नगर में भ्रूण हत्या से सम्बंधित एक वीडियो वायरल हुआ था। सबसे पहले धमाका ने धमाका किया। जिसके बाद आज के अखबारों ने भी इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया। इधर धमाका की खबर पर कल ही जोरदार असर हुआ और जिला प्रशासन हरकत में आ गया था, देर रात होते इस मामले की जांच का ताना बाना बुन लिया गया। आज सीएमएचओ डॉक्टर पवन जैन एवम स्वास्थ्य विभाग पीसीपीएनडीटी डॉक्टर संजय ऋषिवर ने 10 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है जो 3 दिन के अंदर पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। यह टीम प्रशासन, पुलिस का सहयोग भी लेगी। टीम के सदस्यों में डॉक्टर एमएल अग्रवाल, संजीव गुप्ता, डॉक्टर अनूप गर्ग, प्रियंका शर्मा पीआरओ, आलोक इन्दोरिया, श्वेता गंगवाल, राजेन्द्र राठौर सदस्यगण सलाहकार समिति एवम संजीव बिलगइयाँ विशेष आमंत्रित सदस्य शामिल हैं।
2 साल से हाथ पर हाथ रख़े बैठा था स्वास्थ्य विभाग

टीम क्या करेगी ये तो सभी को मालूम ही है एक मोटा हाथ और कुछ नहीं। वीडियो को भी सबूत की आवश्यकता होती है ऐसी है हमारी कानून व्यवस्था। वैसे यो हॉस्पिटल को जब तक सील कर देना चाहिए जब तक मामला साफ न् हो जाये।
जवाब देंहटाएंजैसे किसी केस में सरकारी कर्मचारी को टैब तक आधी सैलेरी और सेवा से निवर्त रखा जाता है जब तक सब साफ नही हो जाता कि वह दोषी नहीं है। कानून सबके लिए बराबर होना चाहिये।