शिवपुरी। शहर की रेडीमेड एवं होजरी एसोसिएशन की वार्षिक गोठ के साथ चुनाव स्थानीय परिणय वाटिका में संपन्न हुए। जिसमें निर्विरोध अध्यक्ष पद प्रदीप गोयल (परफेक्ट चॉइस) एवं सचिव टिंकल जैन (टिंकल वीयर्स) को चुना गया है। कार्यक्रम के दौरान संस्था द्वारा विगत वर्ष में किए गए कार्यों के लिए पूर्व कार्यकारिणी की सराहना की गई एवं पूर्व अध्यक्ष गौरव खंडेलवाल द्वारा समस्त कार्यकारिणी एवं सदस्यों का सहयोग के लिए धन्यवाद किया गया। कार्यक्रम में संस्था के संरक्षक श्री हीरालाल जी हरियाणी, श्री नंद लाल जी ढींगरा, श्री जगदीश जी खंडेलवाल, श्री देवेंद्र जी सेठी, श्री राकेश जी जैन, कार्यक्रम के अध्यक्ष गौरव खंडेलवाल सचिव आयुष गोयल, मनोज अग्रवाल,रूपेश बंसल, मयंक अग्रवाल, अंकुर गुप्ता, सतीश बंसल, राजू हरियाणी, कुलदीप जैन, महेश हरियाणी, दिनेश भुगडा, दिनेश हरियाणी, अमित गोयल मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें