शिवपुरी। शिवपुरी गुना के बीच कोलारस के पडोरा इलाके में एक यात्री बस कुछ देर पहले पलट गई। जिसमें सवार यात्री घायल हो गए। नींद के झोंके से बस डिवाइडर पर जा पलटी। इस इलाके में वैसे भी डिवाइडर नजर नहीं आता और अक्सर दुर्घटना फोरलेन पर घटित होती हैं। किंतने यात्री घायल हुए ज्ञात नहीं हो सका।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें