एक और जहां
1-आउट ऑफ स्कूल बच्चों का सर्वे करना है।
3-सबसे बड़ा काम इतने दिनों के बाद स्कूल खुले हैं तो बच्चों को घर घर से बुलाकर लाना है।
4-नवप्रवेशी बच्चों का सर्वे करना है।
5-बच्चों का शाला में दाखिला करना है।
6-बच्चा को पुस्तकें बांटना है।
8-बच्चों का प्रोफाइल अपडेशन कराना है।
9-पुस्तक प्राप्ति और वितरण की ऑनलाइन एंट्री करवाना है।
10-बच्चों का ऑनलाइन साप्ताहिक मूल्यांकन करवाना है।
11-बैंक में जाकर खाता खुलवाना है।
13--9 तारीख को एसएमसी का गठन करना है।
14-प्रत्येक दिन मोबाइल पर उपस्थित बच्चों की जानकारी देना है।
16-बच्चों को स्कूल लाने के लिए घर घर जाकर अभिभावकों से सहमति पत्र भी लेना।
इतने काम शायद कम पड़ रहे थे इसलिए अब शिक्षकों की ड्यूटी डेंगू के सर्वे में भी लगा दी गई है।
समस्त बीएलओ

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें