Responsive Ad Slot

Latest

latest

उत्कृष्ट स्कूल में कहा एसपी राजेश सिंह ने, 'लक्ष्य तय करके आगे बढ़े तो आप भी बन सकते हैं एसपी, कलेक्टर'

रविवार, 5 सितंबर 2021

/ by Vipin Shukla Mama
81 वर्ष में भी गणित पढ़ाकर शिक्षा की अलख जगा रहे शिक्षक एमएस द्विवेदी का हुआ सम्मान
- शिक्षक दिवस पर विशाल समारोह कोरोना प्रोटोकॉल से किया आयोजित
शिवपुरी। शहर के उत्कृष्ट स्कूल में रविवार को शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान विद्यालय के विशाल सभागार में कोरोना  प्रोटोकॉल से आयोजित कार्यक्रम के दौरान शहर के जाने-माने गणित के शिक्षक एमएस द्विवेदी का शॉल श्रीफल से सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसपी राजेश सिंह चंदेल रहे जिन्होंने कहा की बच्चों को लक्ष्य तय करके आगे बढ़ना चाहिए। हमें अपने दिमाग में अच्छी चीजों को स्थान देना चाहिए और बेकार की चीजों को ठीक उसी तरह से डिलीट कर देना चाहिए जैसे कि हम मोबाइल से बेकार एप्स हटा देते हैं। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति जीवन में लक्ष्य तय कर आगे बढ़ेगा तो वह किसी भी मुकाम को हासिल कर सकता है उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप भी यदि लक्ष्य तय कर लेंगे तो आईएएस और आईपीएस बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि उत्कृष्ट विद्यालय बेहद कम खर्च में  बच्चों को सबसे बेहतर शिक्षा दे रहा है। जिले का यह स्कूल प्रदेश भर में बेहतर परिणाम के लिए जाना जाता है। आप लोग सौभाग्यशाली हैं कि यहां अध्ययन कर रहे हैं इसलिए पूरी तन्मयता के साथ शिक्षा हासिल करें। उन्होंने कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए विद्यालय के प्राचार्य विवेक श्रीवास्तव का आभार प्रकट किया।
शिक्षक द्विवेदी का किया सम्मान
एसपी राजेश सिंह चंदेल, कार्यक्रम में मौजूद विशेष अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी संजय श्रीवास्तव एवं उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य विवेक श्रीवास्तव ने मिलकर शिक्षक एमएस दिवेदी को शॉल श्रीफल और माला पहनाकर सम्मानित किया।
सफलता का सिलसिला अनवरत रहे
डीईओ संजय श्रीवास्तव ने कहा है इसी तरह के परिणाम आगे भी आते रहे यह प्रयास जारी रखना है। एक समय उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य रहे और विद्यालय को नई ऊंचाइयों पर लेकर गए संजय श्रीवास्तव इन दिनों जिला शिक्षा अधिकारी शिवपुरी हैं। कार्यक्रम में आप भी विशेष अतिथि के बतौर मौजूद थे। उन्होंने कहा कि यह विद्यालय जिले में सबसे बेहतर प्रदर्शन करता रहा है। यहां के बच्चे प्रदेश में सबसे ज्यादा बाजी मारते हैं। टॉपर रहते हैं इसके अलावा सबसे ज्यादा लैपटॉप भी सीनियर स्कूल के बच्चों को हासिल होते हैं यही सिलसिला आगे भी जारी रहना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि पूरी लगन और निष्ठा से पढ़ाई करें जिससे बेहतर परिणाम आगे भी आते रहे।
प्राचार्य ने कहा लक्ष्य तय कर करें तैयारी 
उत्कृष्ट स्कूल के प्राचार्य विवेक श्रीवास्तव ने कहा कि विद्यालय के बच्चे 14 घंटे पढ़ाई करते हैं। तय फार्मूले से उन्हें लक्ष्य तय करने प्रेरित किया जाता है। यही कारण है कि विद्यालय का हर साल बेहतर परिणाम आता है और प्रदेश में सबसे ज्यादा बच्चे इसी स्कूल से टॉपर निकलते हैं। लैपटॉप भी सबसे ज्यादा इसी स्कूल के छात्रों को मिलते हैं। उन्होंने कहा कि हमने तय कर रखा है कि 85% लक्ष्य  प्रत्येक छात्र को प्राप्त करना है जिससे 25000 की राशि  छात्रों को मिलती रहे। प्राचार्य ने बताया कि अब तक विद्यालय में 1578 बच्चे प्रवेश ले चुके हैं जबकि कई बच्चे अब भी प्रतीक्षा में हैं। बता दें कि जिले में सभी स्कूलों को पीछे छोड़ते हुए सर्वाधिक बच्चे उत्कृष्ट सरकारी विद्यालय में भर्ती हुए हैं जो पढ़ाई कर रहे हैं। 
मुझे पढ़ाया है शिक्षक द्विवेदी ने
उन्होंने बताया कि आज सम्मानित हो रहे शिक्षक एमएस द्विवेदी ने उन्हें पढ़ाया था और बेहतर शिक्षा के दम पर ही आज इस स्कूल के प्राचार्य के पद तक पहुंचे हैं।
 उत्कृष्ट में हुए उत्कृष्ट शिक्षक सम्मानित 
आपको बता दें कि उत्कृष्ट विद्यालय में आज शिक्षक एमएस द्विवेदी सम्मानित किए गए हैं जो अपने आप में उत्कृष्ट सेवा के लिए जाने जाते हैं। जिस उम्र में लोग थक हार कर घर बैठ जाते हैं उस उम्र में द्विवेदी का जज्बा देखते ही बनता है। वह नित्यक्रम से विद्यालय जाते हैं और बच्चों को निशुल्क रूप से शिक्षा देते हैं। उनका कहना है कि अगर वह बच्चों को शिक्षित ना करें तो उन्हें अच्छा महसूस नहीं होता इसलिए वे बच्चों का भविष्य बनाने में जुटे हुए हैं। उन्होंने आह्वान किया कि बेहतर शिक्षा और संस्कार से कोई भी लक्ष्य आसानी से तय किया जा सकता है इसलिए बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करना चाहिए। कार्यक्रम में स्वाति बाँझल और 2 छात्राओं ने कार्यक्रम का बेहतर ढंग से संचालन किया। सभी अतिथियों को पौधे गमले के साथ भेंट किये गए।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129