शिवपुरी। पीड़ित मानवता की सेवा में अपने अथक प्रयासों से जन जनकल्याण की भावना से कार्य कर रहे स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास के कर्मचारियों का वैक्सीनेशन महा अभियान में शासकीय प्राथमिक विद्यालय फतेहपुर के पास सीडब्ल्यूएसएन छात्रावास पर मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ ने फूल मालाओं से सम्मान किया । स्वागत करते हुए मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ के उप प्रांताध्यक्ष अरविंद कुमार जैन ने कोरोना उन्मूलन हेतु टीकाकरण महाअभियान में जुटे सभी कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर वैक्सीनेशन सेंटर प्रभारी निवेदिता मिश्रा, बीएलओ रामस्वरूप राहुल, एएनएम श्रीमती फूलवती धाकड़ ,मनीष बैरागी डाटा एंट्री ऑपरेटर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती अनीता गुप्ता, श्रीमती उर्मिला ओझा, श्रीमती सुनीता ओझा, रामजीलाल चिटोरी ,वीरेंद्र सगर, बृजमोहन गौतम ,अरविंद लोधी ,सतीश चिटोरी , मोनू लोधी आदि सम्मिलित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें