शिवपुरी। नगर के गांधी चौक स्थित गौतम बंसल की किराना दुकान से एक युवक 2 हजार किराना सामान से भरा कट्टा लेकर फरार हो गया। युवक दुकान पर आया और तेल की शिसी मांगी। जब दुकानदार अंदर शीशी लेने गए इसी बीच युवक कट्टा उठाकर चंपत हो गया। घटना तब पता लगी जब कट्टा गायब देख सीसीटीवी फुटेज चेक किये। सोनू बंसल ने बताया कि उक्त युवक कन्धे पर कट्टा रखकर गली में जाता नजर आया।
मदन की दुकान से 3 कार्टून बिस्किट चोरी

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें