शिवपुरी। नगर के बीच स्थित न्यू शिव कॉलोनी में एक मेंढक ने सांप के बच्चे को निगल लिया। पानी में बैठा मेंढ़क सांप के बच्चे को धीरे धीरे मुँह के अंदर ले जाते कैमरे में कैद कर लिया गया। आसपास के लोग इस तमाशे को देखकर आश्चर्य में पड़ गए कि आखिर मेंढक किस तरह सांप को खा रहा है। लोगों ने वीडियो बनाया तब तक आधे से ज्यादा सांप मेंढक के पेट में जा समाया था। खबर लिखे जाने तक मेंढक पूरे जतन से सांप निगलने में जुटा हुआ था। देखिये वीडियो।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें