शिवपुरी। आखिर नगर से सुअरो की विदाई का सिलसिला शुरू हो गया है। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के निर्देश के बाद सीएमओ शैलेश अवस्थी के नोटिस पर अमल करते हुए सुअर पालकों ने सुअर बाहर के नगरों में भेजना शुरू कर दिए हैं। बता दें कि सभी चाहते हैं कि नगर में सुअरों का सफाया हो जाये।
यही वजह रही कि शूट आउट करने जैसा कदम उठाया गया लेकिन महंगे खर्च और अंतहीन इस लड़ाई के बीच कोर्ट ने इस कार्रवाई पर स्टे दे दिया लेकिन अन्य विकल्प बन्द नहीं हुए थे कि तभी नगर के दो जागरूक वकील विजय तिवारी और संजीव बिलगइयां ने इस दिशा में कदम बढ़ाते हुए नपा प्रशासक कलेक्टर अक्षय सिंह और सीएमओ शेलेश अवस्थी को नोटिस थमा दिये। जिसे कलेक्टर अक्षय ने गंभीरता से लिया और तब नपा सीएमओ ने नगर में सभी सुअर पालको को नोटिस जारी कर मुनादी करवाई की सुअर पालक पंजीयन करवाये नहीं करवाएंगे तो सुअर आवारा मानकर नपा अगला कदम उठाते हुए खुद सुअरों का सफाया करेगी। इस नोटिस के जवाब में पंजीयन से पूर्व सुअर पालक हरकत में आ गए हैं और सुअरो को नगर के बाहर भेजने लगे हैं। हमें कुछ तस्वीरें हाथ लगी हैं, जो इस बात की गवाही दे रही हैं। हालांकि पूरी सच्चाई सुअरों की मौजूदगी को लेकर ज्यादा देर तक छुपी नहीं रहने वाली। इधर नगर के लोगों ने सुअर पालको के इस कदम की सराहना की ओर कहा कि नगर को साफ स्वक्ष रखने वाले लोग ही सुअर पालक हैं और खुद इसी नगर में रहते हैं उन्हें खुद यह बात समझनी होगी कि अपने ही नगर के लोगों को सुअरो से परेशानी का सामना न करना पड़े। बेशक उनका व्यवसाय हो लेकिन संख्या सीमित रखना उन्ही के हाथों में है और अगर सुअर बाहर भेजे जा रहे हैं तो यह अच्छा कदम है। नपा सीएमओ अवस्थी ने कहा कि समझदारी इसी में है कि सुअर पालक खुद उन्हें नियंत्रित करें अन्यथा नपा को कठोर कदम उठाने के लिये बाध्य होना पड़ेगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें