शिवपुरी। नगर पालिका ने गत रोज प्रोफेशनल पेस्ट कंट्रोलर टीम द्वारा डेंगू मलेरिया नियंत्रण महाअभियान आरंभ किया है। एक्सपर्ट्स द्वारा उच्च गुणवत्ता के रसायनों एवं तकनीकी का उपयोग दवा छिडक़ाब में किया जा रहा है। इसकी शुरुआत डेंगू, मलेरिया के लिये पूर्व चिन्हित रेड जॉन से की गई है। सीएमओ शैलेश अवस्थी के अनुसार नगर में वार्डवार अभियान चलेगा। कल दीनदयलपुरम तलैया, लाल माटी इलाके में दवा छिडक़ाब किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें